भारी बारिश गिरने से किसानों की मेहनत पर फिरा पानी , पक्की पकाई फसल हुई चौपट
आसपुर में दो दिन से बारिश होने से किसानों ने बुवाई कि पक्की पकाई फ़सल हुई नष्ट क्षेत्र में बीते दो दिनों से चल रही बारिश ने खेतों में जमकर फसल का खराबा किया किसानों ने खराबा हुई फसलों में गिरदावरी करवाने व मुवावजे की मांग की किसान उदय सिंह टोकवासा ने बताया कि आजीविका का मुल स्श्रोत खेती ही है अपनी आजीविका के लिए किसान वर्ग खेती पर निर्भर पुर्व में हुई बरसात व हाल में हों रही बरसात से किसानों की फसल चोपट हो गईं हैं खेतों में जलभराव के कारण पशुओं के चारे की समस्या हो रही है मक्का, मूंगफली उड़द चावल की फसल में अधिक खराबा हुआ है फसल खराबा के कारण काश्तकार सरकार से मुआवजे की मांग की की मांग की ।
इनपुट प्रवीण कुमार कोठारी