गो.चि.105 श्री विशाल बावा श्रीजी प्रभु के शरद पूर्णिमा की सेवा में नाथद्वारा पधारे , कल करेंगे गोवर्धन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) बड़ा बाजार का लोकार्पण
मगंलवार को श्रीजी प्रभु को आरोगाएंगे छप्पन भोग….
पुष्टीमार्ग की प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली के युवराज गो.चि. 105 श्री विशाल बावा आश्विन पूर्णिमा (शरद पूर्णिमा) रविवार को प्रातः श्रीजी प्रभु के शरद पूर्णिमा की सेवा में नाथद्वारा पधारे! इस शुभ अवसर पर श्री विशाल बावा प्रभु के रास मनोरथ की प्रभु के अनोसर के बिछात की विशेष सेवा धरायेंगे! सोमवार को गो.ति.108 श्री इंद्रदमन जी ( राकेश जी) महाराज श्री की आज्ञा से 5 करोड़ की लागत से मंदिर मंडल द्वारा निर्मित बड़ा बाजार स्थित श्री गोवर्धन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम)का सायं 4:00 बजे श्री विशाल बावा लोकार्पण कर विद्यार्थियों को समर्पित करेंगे! इस अवसर पर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी एवं राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री श्री बी डी कल्ला भी विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे! मंगलवार को श्री विशाल बावा श्रीजी प्रभु को अधिक का मनोरथ आरोगाएंगे! श्री विशाल बावा के नाथद्वारा पधारने पर श्रीनाथजी मंदिर के अधिकारी श्री सुधाकर उपाध्याय, सीईओ श्री जितेंद्र ओझा, मीडिया प्रभारी श्री गिरीश व्यास,टेंपल बोर्ड सदस्य श्री सुरेश संघवी, वैष्णव श्री अंजन शाह, समीर भाई,भावेश पटेल, उमंग मेहता,कीर्तनया गली के जमादार श्री अनिल सनाढ्य, वीरेंद्र गुर्जर,विजय गुर्जर, हर्ष सनाढ्य,हेड ग्वाल महेश गुर्जर, खवास कमल सनाढ्य, राजेश्वर त्रिपाठी आदि ने अगवानी की!
इनपुट : नरेन्द्र पालीवाल