नवमी पर हवन यज्ञ के साथ 101 लीटर खीर का भोग धराया गया
कल्याणपुर , अशोक वैष्णव । नवरात्रि महोत्सव को लेकर बस स्टैंड स्थित अम्बे माता मंदिर परिसर में नो दिवसीय शारदीय नवरात्रि के नवमी पर्व पर मंदिर परिसर में पंडित हितेश के मन्त्रोचार के साथ हवन यज्ञ किया गया वही आस-पास के शक्तिपीठो पर हवन यज्ञ किया गया । वाकला आम्बा बस–स्टेण्ड पर सती माता गरबा मण्डल ने मिलकर हवन यज्ञ किया नौ कन्याओ का विधि विधान से पूजा अर्चना कर दान दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया । वही हवन में आहुतिया दी बुजर्गा से आशीर्वाद लिया । खीर का भोग 101 लीटर खीर का भोग लगाया गया पाण्डाल में गरबा नृत्य पर युवाओं ने पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ गुजराती गरबो की ताल पर जमकर गरबा खेला।वही सती गरबा मण्डल में गरबा नृत्यृ करने वालो को आयोजक की तरफ विभिन्न प्रतिष्ठान वालो ने इनाम प्रेषित किये, भवानी गरबा मण्डल, वैष्णो देवी गरबा मण्डल, शीतलामाता गरबा मण्डल में भक्तो की उमडी भीड ।