राजस्थान केसरी दंगल कल से, तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप
नाथद्वारा में महान राजस्थान केसरी दंगल का आयोजन गुरुवार से शुरू होगा।
दंगल में प्रदेश भर के जाने माने 200 के करीब पहलवान अपना दमखम दिखायेगे।
नाथद्वारा नगर में पहलवानों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है साथ ही आयोजन स्थल पर राष्ट्रीय कोच की टीम के निर्देशन में दंगल के लिए ओलंपिक नियमो से अखाड़ा तैयार किया जा रहा है। राजस्थान केसरी दंगल प्रभारी प्रवक्ता ग्वाल जी ने बताया कि दंगल में प्रदेश भर के 200 से अधिक पहलवान भाग लेंगे। दंगल में राजस्थान केसरी में 70 किग्रा भार से अधिक वर्ग, राजस्थान कुमार में 60 से 70 किग्रा भार, राजस्थान किशोर में 55 से 60 किग्रा ,राजस्थान बसन्त में 45 से 55 किग्रा, राजस्थान महिला केसरी में 55 किग्रा से अधिक,राजस्थान महिला कुमारी में 45 से 55 किग्रा में 1 किग्रा छूट के साथ व राजस्थान केसरी 50 किग्रा से अधिक भार वर्ग के मुकाबले होंगे। दंगल में राजस्थान केसरी के विजेता को 31 हज़ार नकद व चांदी की गुर्ज, उपविजेता को 15 हज़ार, तृतीय रहने वाले को 7 हज़ार व चतुर्थ को 3 हज़ार, राजस्थान कुमार में चांदी की गुर्ज व 15 हज़ार, उपविजेता को 8 हज़ार, तीसरे को 5 हज़ार व चौथे को 2 हज़ार, राजस्थान किशोर में विजेता को 8 हज़ार, उपविजेता को 6 हज़ार, तीसरे को 3 हज़ार व चौथे को 15 रु, राजस्थान बसन्त में विजेता को 5 हज़ार , उपविजेता को 3 हज़ार, तीसरे को 2000 व चौथे को 1 हज़ार, राजस्थान केसरी महिला में विजेता को 15 हजार व गुर्ज,उपविजेता को 7 हज़ार,तीसरे को 3 हज़ार, चतुर्थ को 2 हज़ार, राजस्थान कुमारी महिला में विजेता को 7 हज़ार, उपविजेता को 5 हज़ार, तृतीय को 3 हज़ार व चौथे को 15 रु, राजसमन्द केसरी में विजेता को 3 हज़ार, उपविजेता को 2000, तीसरे को 1 हज़ार व चौथे को 500 रु के साथ समस्त विजेताओं को शील्ड दी जाएगी। दंगल हेतु पहलवान राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिये।
रिपोर्टर नरेन्द्र पालीवाल