दुर्गा अष्टमी पर हवन यज्ञ किया गया साथ ही उद्धापन किया गया
कल्याणपुर , अशोक वैष्णव । नवरात्रि महोत्सव को लेकर बस स्टैंड स्थित अम्बे माता मंदिर परिसर में नो दिवसीय शारदीय नवरात्रि के अष्टमी पर्व पर मंदिर परिसर में पंडित अशोक मेहता के मन को चार के साथ हवन यज्ञ किया गया वही आस-पास के शक्तिपीठज्ञे पर हवन यज्ञ किया गया |वाकला आम्बा बस–स्टेण्ड पर मातृशक्ति ने मिलकर हवन यज्ञ किया नौ कन्याओ का विधि वध पुजा अर्चना कर दान दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया । वही हवन में आहुतिया दी महिलाओ ने अष्टमी का वृत करते हुए 12 शक्तिपीठो पर दर्शन करते हुए आज उद्धापन किया जिसमें पंडित को पीतल का पात्र व वस्त्र दान कर घर में सुख समृद्धि कि कामना की बडे बुजर्गा से आशीर्वाद लिया । खीर का भो । रात्रि को 101 लीटर खरा का भोग लगाया जा रहा है पाण्डाल में गरबा नृत्य पर युवाओं ने पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ गुजराती गरबो की ताल पर जमकर गरबा खेला । वही सती गरबा मण्डल भवानी गरबा मण्डल, वैष्णो देवी गरबा मण्डल,शीतलामाता गरबा मण्डल में भक्तो की उमडी भीड ।