राजपूत बाईसाओ का हुआ रजवाड़ी इवेंट,बाईसाओ ने दिखाई क्षत्राणी शक्ति संस्कृति संगम
उदयपुर,नितेश पटेल । उदयपुर में बाईसाओ ने दिखाई तलवारबाजी और राजपूती गानों पर राजपूती महिलाओं की रंगारंग प्रस्तुतियां एवं राजस्थानी राजपूताना रजवाड़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हुआ रॉयल रजवाड़ी कार्यक्रम इसमे 250 से अधिक महिलाओं ने लिया हिस्सा लिया।
उदयपुर में राग रंग गार्डन में राजस्थानी राजपूती संस्कृति से ओतप्रोत रॉयल रजवाड़ी इवेंट का आयोजन कल्पना कुंवर चुंडावत द्वारा करवाया गया। जिसमें कल्पना चुंडावत द्वारा बताया गया कि पूरे राजस्थान से 250 से भी अधिक बहू बेटियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिव्या पवार,हिमांशी छाबड़ा और मैनेजमेंट टीम में निशा सोलंकी,टीना राठौड़,लविषा राठौड़,ओम चुंडावत उपस्थित थे।
कार्यक्रम उदयपुर में राग रंग गार्डन में हुआ।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राजपूती रजवाड़ी संस्कृति को बढ़ावा देना है।कार्यक्रम में सोलो डांस,ग्रुप डांस,तलवारबाजी,ढोल थाली समेत कई राजपूती संस्कृति आधारित नृत्य गान हुए।जिसमें मिस रॉयल रजवाड़ी का खिताब रिया सांखला को अवार्ड से सम्मानित किया गया।