मेनार में लंपी डिजीज से ग्रसित असहाय बेसहारा गाय को युवाओं ने ड़ॉ को बुलाकर किया तत्काल इलाज, चारा, पानी की व्यवस्था की
बाँसड़ा , कन्हैया लाल मेनारिया । कभी-कभी हम सोचते है कि इतनी बुराईयां, इतना झगड़ा, इतनी मारा-मारी के बीच भी ये दुनिया कैसे चल रही है, लेकिन आज भी कई लोगों के अंदर इंसानियत जिंदा है। यही इंसानियत इस दुनिया को चला रही है। इसका जीवंत उदाहरण मेनार मिला है। मेनार में पिछले कुछ सालों से एक असहाय बेसहारा देशी गाय मेनार की गलियों में घूमती है और जो रोटी, पानी देते हैं उनके ही द्वार पर जाकर खड़ी रहती।कभी किसी छोटे बच्चे को सिंग, लात से नहीं मारती है। दुर्भाग्यवश आज वहीं गौ माता लंपी डिजीज की चपेट में आ गई, जिस पर मंगलवार को ओंकारेश्वर चौक में कुछ युवाओ की नजर उस गाय पर पड़ी तो बिना कोई विलंब किये युवाओं ने ड़ॉ. अर्जुन मेनारिया को बुलाया, जिस पर ड़ॉ. अर्जुन ने गाय को इंजेक्शन दिए व होम्योपैथी दवाई भी पिलाई गई। विप्र फाउंडेशन देहात जिलामहासचिव प्रेमशंकर रामावत ने बताया कि इसकी सूचना के लिए सिंग पर काली पट्टी बांध दी ताकि संकेत रहे कि इसका उपचार चल रहा है और बाजार में ही उसको क्वारेटाइन कर चारा पानी की व्यवस्था की। इसमें सहयोग रुद्राक्ष होटल मालिक ललित कलावत, रवि दोलावत, प्रवीण पुंडरोत, प्रकाश सेन सहित कई युवाओं ने दिया।