सराडा,नितेश पटेल । आंगनबाड़ी कार्यकर्ता देवी मेघवाल आंगनबाड़ी केंद्र डेकली सेक्टर चावण्ड ब्लॉक सराड़ा द्वारा अपने जन्मदिन के उपलक्ष पर डेकली गांव के बच्चो के साथ आंगनबाड़ी केंद्र पर केक काटकर एवं फल वितरित कर जन्मदिन मनाया। इस मौके पर ग्रामीण महिलाएं,बच्चे एवं उनके परिवार जन उपस्थित रहे।