विप्र सेना की ओर से नवरात्रि पर होंगे 9 दिवसीय आयोजन
उदयपुर,नितेश पटेल । विप्र सेना की ओर से नवरात्रि के पावन पर्व पर 9 दिनों तक सेवा कार्य किए जाएंगे।
विप्र सेना युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष नरेश कुमार शर्मा,महामंत्री सुनील जोशी,संजय नागदा की अनुशंसा पर उदयपुर शहर जिला में नौ दिवसीय नवरात्रि पर चप्पल वितरण,फल वितरण,गौ सेवा,कन्या पूजन आदि कई कार्यों को करते हुए नौ दिवसीय आयोजन किए जाएंगे।जिसमें उदयपुर जिला,उदयपुर ग्रामीण,सलूंबर विधानसभा,गोगुंदा विधानसभा, झाडोल विधानसभा,वल्लभनगर विधानसभा के समस्त विप्र सेना युवा प्रकोष्ठ अधिकारी इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे और नौ दिवसीय आयोजन को सफल बनाएंगे।