ग्राम पंचायत मोतिदा मे एक दिवसीय महिला प्रशिक्षण का शिविर का किया गया आयोजन
ग्राम पंचायत मोतिदा मे एक दिवसीय महिला प्रशिक्षण का शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर मे 30 महिलाओ ने भाग लिया।रबी फसल की प्रमुख जानकारी व कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी सहायक कृषि अधिकारी देवीलाल मेनारिया ने दी।पशुपालन विभाग से उकारलाल ने पशुओं मे फैल रहे लंपी वायरस से बचाव एवं क्या – क्या सावधानीयो रखनी चाहिए के बारे मे बताया।व्यवस्थापक मधु चौबिसा ने सहकारी समिति के लाभो के बारे मे केसीसी पीएम किसान सम्मान निधी के बारे मे महिलाओ को जानकारी दी।कृर्षी पर्यवेक्षक श्यामलाल गुर्जर ने महिलाओ से प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया।प्रतियोगिता मे पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाली महिलाओ को उपहार देकर उत्साहवर्धन किया।
इनपुट : नितेश पटेल