श्रीद्वारकाधीश मन्दिर का भंडार खोला : अमावस्या पर खोला जाता है दानपात्र,से एक लाख पचास हजार रुपएएक सो सोलह रुपये निकले,
भगवान श्री द्वारकाधीश मंदिर किशनकरेरी (डूंगला) जिला चित्तौड़गढ़ में यह भंडारा अमावस्या पर खोला जाता है।कमलेश मेनारिया ने बताया कि इस मौके मंदिर स्थापित सभी प्रतिमाओं की गंगाजल से स्नान कराया एवं नया बागा धारण कराया व पूजा अर्चना कर आरती की गई। इसके बाद दोपहर करीब 12:00 बजे भंडार से राशि निकाल कर गणना की
भंडार से एक लाख पचास हजार एक सो सोलह रुपए निकले। भंडार खोलने के बाद सभी को भगवान को भोग धरा कर प्रसाद वितरण किया गया
इस मौके श्याम लाल नागोरी, मिठू सिंह, मिट्ठू लाल लाल ,पन्नालाल , किशन लाल, वेणी राम,गणेश ,मोहन एवं द्वारकाधीश सेवा समिति के सभी सदस्य गण एवं अन्य ग्रामवासी श्रद्धालु गण उपस्थित थे।
इनपुट कन्हैयालाल मेनारिया