सी एस सी ओलंपियाड ऐकेडमी पंजीयन प्रारम्भ
भारत सरकार कें अंतर्गत ईगवनेंश परियोजना कें तहत संचालित ग्रामीण सी एस सी ओलंपियाड ऐकेडमी का शुभारंभ कर पंजीयन प्रारम्भ किया! इस ओलापिंक मे कक्षा 3 से 12 वी तक के बालकों का पंजीयन किया जाएगा! जिसमें शामिल विद्यार्थियों कों सभी विषयों पर ओनलाइन जांच परिक्षा आयोजित कि जाएगी! इससे पहले विद्यार्थीयो को मोक टेस्ट देकर अपनी तैयारी पुरी करवाई जाएगी! इसमे सभी बच्चे व आस पास स्कुलों मे अध्ययनरत विद्यार्थियों का पंजीयन कर शिक्षा में सुनहरा मोका दे सकते है! इसमे अच्छे मार्क लाने वाले विद्यार्थीयों को स्टेट व जिला स्तर पर अवार्ड का प्रावधान है! अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तक पजीयन किया जाएगा! इस दोहरान गजेन्द्र लोहार, कमलेश लोहार, नरेश पटेल, ललित तेली व सभी विद्यार्थी उपस्थित थे!
इनपुट : गजेंद्र मालविया