स्थानांतरण के बावजूद भी कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं , ग्रामवासियों मे आक्रोश
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धारोद के प्रधानाचार्य महेश चंद्र शर्मा का बीस्थानांतरण दिनांक 7/8/ 22 को हो चुका है परंतु आज दिनांक तक कार्य मुख्य नहीं हुए हैं आदेश क्रमांक 7/8/ 22 के क्रम से 684 पेज नंबर 36 पर उनका स्थानांतरण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धारोद से राजकीय उच्च माध्य विद्यालय बलुआ हो गया ।

इसके बावजूद प्रधानाचार्य शर्मा अब तक कार्यमुक्त नहीं हुए हैं विद्यालय में छात्र-छात्राओं और विद्यालय स्टाफ से अभद्रता पूर्ण व्यवहार करते हैं इससे ग्रामीणों में काफी रोष है 2 दिन में प्रशासन सही निर्णय नहीं लेता है तो विद्यालय पर तालाबंदी की जाएगी ।
इनपुट : महेंद्र सिंह सिसोदिया