सेमारी क्षेत्र में लम्पी वायरस का कहर,सेकड़ो गायों में लम्पी के लक्षण

गांव गांव युवाओं की पहल टीका करण के साथ आयुर्वेदिक इलाज

क्षेत्र के दर्जनों गांवों लम्पी से बचाव के लिए आयुर्वेदिक लड्डूओ का किया जा रहा वितरण इलाज के बावजूद सेमारी और कुंडा क्षेत्र में मरी है गाये, सरकार के निर्देशानुसार गायों को दफनाया सेमारी नगर में गायों में लम्पी स्किन डिजीज के बचाव को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठन एवम गौ सेवा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा भामाशाहों और दानदाताओं से जुटाई सहयोग राशि से 944 लडडू तैयारकर निशुल्क वितरण किये जा रहे है।इसी प्रकार चावण्ड क़स्बे में सामाजिक संगठनो द्वारा गायों के इलाज के लिए दानदाता व भामाशाहों की मदद एवम सहयोग का कार्य पूरे राजस्थान के लिए मिशाल बना हुआ है। समिति के कार्यकर्ताओं ने बताया कि आसपास क्षेत्र के जरूरतमंद पशु पालकों को औषधीय लडडू निशुल्क वितरण किया जा रहा है साथ ही देर शाम को नगर में विचरण कर रही समस्त गायों को लडडू खिलाने के बाद गायों पर निशान अंकित कर दिया गया है।

सेमारी में बनाये आइसोलेशन सेंटर पर भी उपचाररत गायों को लडडू की खुराक खिलाई जा रही है वर्तमान में माना जा रहा है कि लम्पी वायरस की रोकथाम में औषधीय उपचार काफी कारगर साबित हो रहा है।ओषधि लडडू खाने से पशुओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ रही है।इसी को लेकर नगर में युवाओं द्वारा कमेटी गठन कर औषधीय लडडू तैयार किये गए है बीमार एवम स्वस्थ गायों को प्रतिदिन एक लडडू कि खुराक लगातार तीन दिनों खिलानी है।जिससे लम्पी वायरस से बचाव हो पायेगा आइसोलेशन सेंटर पर बीमार गायों के लिए गौसेवा समिति सेमारी के कार्यकर्ताओं द्वारा चारा पानी एवम रोटी की व्यवस्था को लेकर प्रतिदिन सुबह शाम नगर में गुमकर घर घर से रोटी एवम चारा एकत्रित कर खिलाया जा रहा है बीमार गाय की मौत के बाद युवा कार्यकर्ताओं ने सरकार के निर्देशानुसार मृत गाय को जेसीबी की सहायता से खड्डा खोदकर दफनाया है ताकि अन्य मवेशियों में बीमारी फैलने से रोका जा सके
सराड़ा सेमारी चावण्ड सलूम्बर सेरिया ,टोड़ा,कुंडा घोडासर कल्याणपुर रठोडा इंटाली खेडा,सहित कई गावो कस्बो में खोले गए है आइसोलेशन सेंटर,जहा पर दिनरात गायों की सेवा में और लम्पी से बचाव में लोग अपना योगदान दे रहे है एवम आयुर्वेदिक लड्डुओं का वितरण किया जा रहा है।गांव गांव गली मोहल्लों में एवम पशुपालको के घरों में सर्वे कर बीमार एवम स्वस्थ सभी पशुओं को आयुर्वेदिक लड्डु एवम चिकित्सको द्वारा इलाज जारी है।।

रिपोर्टर जितेंद्र पंचोली

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!