डांस फॉर कैंसर वारियर्स में 100 महिलाएं करेंगी अपने बाल डोनेट

उदयपुर के डांस कोरियोग्राफर जेडीसीए एवं जिन्हल फाउंडेशन द्वारा कैंसर पीड़ित महिलाओं की सहायता के लिए एक विशाल हेयर डोनेशन कार्यक्रम का आयोजन 5 सितम्बर को होने जा रहा है जिसमे एक साथ 100 महिलाएं अपने बालो को डोनेट करेंगी.

यह अपनी तरह का पहला ऐसा इवेंट होगा जिसमे एक साथ इतनी महिलाएं इस समाज एवं मानव सेवा की भागीदार होंगी.

जेडीसीए के जितेन्द्र सालवी ने बताया कि “डांस फॉर कैंसर वारियर्स” कार्यक्रम सभी कैंसर वारियर्स को समर्पित है, इसमें डांस शो होगा जिसकी थीम कैंसर होगी. जितेन्द्र ने बताया की ऐसा पहली बार होगा जब डांस शो के साथ बाल भी डोनेट किये जायेंगे.

इसमें 100 महिलाओं ने अपना पंजीकरण करवा दिया है, वे अपने 12 इंच बाल डोनेट करेंगी जिससे कैंसर वारियर महिलाओ के लिए विग बनाई जा सकती है. कैंसर के इलाज के दौरान कीमोथेरेपी या रेडिएशन के साइड इफ़ेक्ट की वजह से अस्थाई रूप से बाल पूरी तरह जड़ जाते है, जिसकी वजह से कैंसर पीडितो को अक्सर विग लगनी पड़ती है.

जिन्ह्ल फाउंडेशन लम्बे समय से कैंसर पीडितो के लिए काम कर रहा है, इसी कार्यक्रम के ज़रिये उन कैंसर पीड़ितो की आर्थिक सहायता भी की जाएगी जो आर्थिक रूप से कमज़ोर है.

जितेन्द्र सालवी ने बताया कि कोई भी महिला यदि बाल डोनेट करना चाहे तो हमसे संपर्क कर कार्यक्रम में हिस्सा ले सकती है.

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!