13 व्यपारियों से लाखो रूपये की धोखाधड़ी करने वाले 2 आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

  • लाखो का माल खरीदने की लालच देते थे
  • चेक से करते भुगतान, चेक होजाता बाउंस
  • दोनों आरोपी गुजरात के

धानमंडी थाना क्षेत्र के अश्विनी बाज़ार एवं अन्य क्षेत्रो के लगभग 13 व्यापारियों को लाखो रूपये का चुना लगाने वाले 2 शातिर ठगों को उदयपुर की डीएसटी टीम और धानमंडी थाना टीम ने गुजरात से पकड़ा.

आरोपी पहले दुकानदारो से हजारो लाखो का सामान खरीद कर चेक से भुगतान करते, जब दुकानदार चेक जमा कराते तो वह बाउंस हो जाता. बड़े आर्डर देने की लालच दिखा कई दुकानदार इनके झांसे में आये और ठग गए.

मामला तब समाने आया जब अश्विनी बाज़ार स्थित एक फर्नीचर शोरूम के मालिक ने धानमंडी पुलिस में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया. व्यवसायी योगेश सुराणा ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी मुकेश द्वारा उसे फ़ोन पर करीब 1.57 लाख का आर्डर दिया, पेमेंट चेक से किया तो उसने माल डिलीवर कर दिया, पर जब चेक जमा करवाया तो पता चला की खाते में अमाउंट ही नहीं था.

मामले के अनुसन्धान में सामने आया की आरोपी मुकेश दवे और उसके साथी बहुत शातिर है, उन्होंने अशिविनी बाज़ार में ऑफिस लिया है और देबारी में गोडाउन भी और इसी तरह लगभग 13 व्यवसायियों के साथ लाखो की ठगी कर चुके है. साथ ही रातोरात ऑफिस और गोडाउन खाली कर फरार होगये है.

जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रशील ठाकुर के दिशा निर्देश पर डीएसटी टीम और धानमंडी थाना टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की. 4 दिन और रातो तक अथक प्रयास करते हुए आरोपियों की लोकेशन गुजरात में पता चली. डीएसटी टीम लिंगसथडी गाव, डबोई तालुका, वडोदरा ज़िला पहुचे जहाँ आरोपी एक मंदिर परिसर में छुपे थे साथ ही चुराए हुए माल में से कुछ सामान भी मंदिर परिसर में मिला.

आरोपी मुकेश दवे (37) निवासी अहमदाबाद एवं जयशंकर दवे (67) निवासी नरोड़ा अहमदाबाद को डीटेन किया. आरोपियों से 356 कुर्सियां, 6 टायर, 5 कार्टून स्ट्रीट लाइट, 6 इन्वर्टर बैटरी, 6 एमरोन, 20 पंखे, 10 एसी, कम्प्रेशर, गद्दे, मेट्रेस 3, 50 वायर बंडल, 5 ड्राई फ्रूट, 5 बेड शीट, 4 लैपटॉप, 1 नोट गिनने की मशीन बरामद किया है.

दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है. इस कार्यवाही में विशेष भूमिका डीएसटी हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह की रही.

टीम सदस्य : गोपाल चंदेल थानाधिकारी धानमंडी, हेड कांस्टेबल विक्रम सिंह डीएसटी, यशपाल, अनिल पुनिया डीएसटी, कांस्टेबल उपेन्द्र सिंह डीएसटी, हेड कांस्टेबल गजराज साइबर सेल, एएसआई बालुराम, कांस्टेबल कैलाश

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!