अखिल भारतीय मेनारिया ब्राह्मण समाज की आसावरा माता धर्मशाला में 28 रविवार को होगी निर्माण समिति एवं समाजजन की बैठक
अब तक धर्मशाला निर्माण हेतु समाज के 1179 भामाशाहों ने किया सहयोग, निर्माण समिति ने बुधवार को किया खरसान का दौरा, बुधवार को खरसान से एक लाख रुपये सहयोग के रूप में हुए प्राप्त
बाँसड़ा । समाजजनों एवं भामाशाहों के सहयोग से अखिल भारतीय मेनारिया ब्राह्मण समाज की आसावरा माता में निर्मित होने वाली धर्मशाला का प्रथम एवं द्वितीय चरण के निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके है तृतीय चरण में वातानुकुलीत सभागार का निर्माण कार्य प्रगति पर है जो की शीघ्र ही पूर्ण हो जायेगा। पूर्व उपाध्यक्ष भगवतीलाल मेनारिया ने बताया कि धर्मशाला के निर्माण को लेकर भामाशाहों से प्राप्त सहयोग राशि के बारे में विचार विमर्श हेतु आसावरा माता धर्मशाला में निर्माण समिति एवं समाजजन की 28 अगस्त रविवार को बैठक रखी गयी है। मेनारिया ने बताया कि अभी तक समाज के भामाशाहों ने ब्राह्मण समाज की आसावरा में बन रही धर्मशाला में 1179 भामाशाहों ने अपना सहयोग दिया है, जिसमें से 1060 भामाशाहों ने अपने सहयोग की राशि निर्माण समिति को सिपुर्द कर दी है और शेष 23 गाँवो के 119 भामाशाहों की सहयोग राशि बकाया है, जिससे निर्माण समिति द्वारा भामाशाहों को जल्द से जल्द सहयोग राशि देने की भी अपील की है। दूसरी तरफ 15 अगस्त से शिलालेख पर भामाशाह नाम अंकन का कार्य प्रगति है, जिसका बैठक में समाजजन द्वारा अवलोकन किया जावेगा तथा निर्माण समिति ने कहा है कि जिन समाजजन के पास निर्माण समिति की रसीद बुक है, वह अपनी-अपनी रसीद बुक दिनांक 28.08.2022 को निर्माण समिति की मिटिंग के दौरान जमा कराने का आह्वान किया है।
धर्मशाला निर्माण समिति ने किया खरसाण का दौरा
बुधवार को धर्मशाला निर्माण समिति ने खरसाण का दौरा किया, समिति के सदस्य भगवतीलाल मेनारिया ने बताया कि बुधवार को खरसाण से समाज के भामाशाहों के द्वारा एक लाख रुपए प्राप्त हुए हैं, साथ ही खरसाण गांव से भामाशाहों द्वारा अब तक पांच लाख रुपए से ज्यादा राशि प्राप्त हो चुकी है। धर्मशाला निर्माण में पांच लाख रुपए से ज्यादा राशि देने वाले में गाँवो में अब खरसान गांव भी शामिल हो गया है इससे पहले इंदौर, पानेरियो की मादरी, मेनार, वाना गाँवो से पांच लाख से ज्यादा राशि प्राप्त हुई हैं।
इनपुट : कन्हैयालाल मेनारिया