राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढेलाना में वॉटर कुलर विद प्यूरीफायर भेट
स्वर्गीय लालू राम जी परमार पिता श्री अमरा जी परमार की स्मृति में श्रीमती कमला देवी परमार निवासी काना घाटी ढेलाना के द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढेलाना को वॉटर कुलर विद प्यूरीफायर अनुमानित लागत ₹90000 लगाया गया इस दौरान स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच साहब श्री सागरमल जी मीणा और ग्राम वासी, विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति सदस्य एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। श्रीमती कमला देवी परमार के सुपुत्र श्री राहुल कुमार परमार को सम्मानित करते हुए ।