देशभक्ति के नारों से गूंजा उदयपुर , गांधी ग्राउंड में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

  • जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
  • मंत्री खाचरियावास ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

स्वतंत्रता दिवस 2022 का जिला स्तरीय समारोह सोमवार को महाराणा भूपाल स्टेडियम (गांधी ग्राउंड) में धूमधाम व हर्षाल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभी को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी। मंत्री ने मेवाड़ की भूमि को प्रणाम करते हुए आजादी के लिए बलिदान देने वाले वीर-वीरांगनाओं को नमन किया ।

शहीदों के परिजनों का किया सम्मान

समारोह दौरान केबिनेट मंत्री ने पुलिस की परेड का निरीक्षण किया और पुलिस, होमगार्ड, स्काउट एण्ड गाइड की विभिन्न प्लाटून्स द्वारा आयोजित मार्च पास्ट की सलामी ली। एडीएम (प्रशासन) ओ.पी. बुनकर ने माननीय राज्यपाल के संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा जिले में विशिष्ट कार्य करने एवं उल्लेखनीय सेवा प्रदान करने वाले 71 व्यक्तियों व संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह के दौरान प्रभारी मंत्री खाचरियावास ने देश की सेवा करते शहीद हुए उदयपुर के शहीदों के परिजनों का शॉल ओढ़ाकर एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।

व्यायाम प्रदर्शन के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुति

जिला स्तरीय समारोह में सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने व्यायाम प्रदर्शन के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर दर्शकों की तालियां बटौरी। मूक बधिर छात्रों द्वारा बैंड की धुन पर प्रस्तुत व्यायाम प्रदर्शन ने सभी को आकर्षित किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों का हौसला देखते ही बन रहा था.

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!