चिकित्सा अधिकारी डॉ JP शर्मा का स्थानांतरण निरस्त नहीं हुआ तो बनकोड़ा के आसपास क्षेत्र ग्रामीण रास्ता जाम करने की दी चेतावनी
आसपुर उपखंड क्षेत्र के बनकोडा के आसपास ग्रामीणों ने डॉक्टर जेपी शर्मा का स्थानांतरण होने के बाद ग्रामीण हुए लामबंद ग्रामीणों ने स्थानांतरण निरस्त कराने को लेकर कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष दिनेश खोड़निया से मुलाक़ात की खोड़निया ने कहा कि जनता के भावनाओं को दुखते हुए चिकित्सा अधिकारी डॉ जेपी शर्मा का स्थानांतरण जल्दी से जल्दी निरस्त करवाने का आश्वासन दिया अभी तक स्थानांतरण निरस्त नहीं होने पर बनकोड़ा के आसपास श्रेत्र के ग्रामीण इक्ट्ठे हुए और डां जेपी शर्मा का स्थानांतरण निरस्त नहीं होने पर रास्ता जाम कर आन्दोलन करने की दी चेतावनी ग्रामीणों ने बताया कि कोराना काल के समय जब लोगों की हालत खराब थी ऐसे समय में डां शर्मा ने धरती के भगवान के रूप में कार्य करते हुए आमजन का इलाज कर कई लोगों की बचाई जान इसके साथ ही प्रतिदिन हर समय मरीजों के इलाज के लिए तैयार रहने वाले चिकित्सक की सेवा से आमजन खुश थे डॉ जेपी शर्मा का स्थानांतरण निरस्त नहीं होने पर ग्रामीण हुए लामबंद वह जल्दी से जल्दी निरस्त नहीं होने पर रास्ता जाम और आंदोलन करने की दी चेतावनी बनकोडा,बडलीया,गडा सहालीया,मोवाई,गलियाणा लोकिया बनकोडा, लीलवासा गामड़ी देवकी, मोदातीया, भासौर, के ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी
डोगर पटेल ,नाथुलाल पटेल, मणीलाल नाथु नाई बडलीया, पुर्व सरपंच लखमा भाई, गडा सेहालिया गमीरसिह दिनेश कलाल वाड पंच ताजेग पटेल , लुकीया बनकोडा बडलिया, मोवाई, गलियाणा आसपास के ग्रामीण मौजूद रहे ।
इनपुट : कन्हैयालाल मेनारिया