धूमधाम से मनाया भगवान पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक
खेरवाड़ा । स्थानीय शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में गुरुवार को 23वें तीर्थंकर भगवान पारसनाथ का मोक्ष निर्वाण कल्याणक मुकुट सप्तमी के रूप मै धूमधाम से मनाया गया । चार्तुमास कमेटी के प्रवक्ता धरणेन्द्र जैन ने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित जैन धर्मावलंबियों को संबोधित करते हुए जैन आचार्य निर्भय सागर ने कहा कि तीर्थंकरों के जन्म एवं मोक्ष पर श्रष्टि मै आनंद छा जाता है, और प्रकृति का कण-कण खिल उठता है । उन्होंने कहा कि तीर्थंकरों के जन्म एवं मोक्ष से मानव कल्याण की शुरुआत हो जाती है और जीव मात्र के कल्याण के प्रति हर कोई आगे आ जाता है । समारोह में पाण्डुक्षिला पर भगवान पार्श्वनाथ का जलाभिषेक एवं शांति धारा का लाभ धरणेन्द्र जैन परिवार ने एवं मूलनायक शांतिनाथ भगवान की शांति धारा एवं जलाभिषेक का लाभ हितेश पंचोली परिवार ने पारसनाथ भगवान का निर्वाण लड्डू चढ़ाने का लाभ संदीप कुमार जैन परिवार उदयपुर ने तथा ध्वजारोहण का लाभ महेंद्र कोठारी परिवार ने प्राप्त किया । समारोह में दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष सतीश चंद्र वानावत ,वर्षा योग समिति के महामंत्री पारस जैन ,उपाध्यक्ष गजेंद्र कोठारी ,समाज उपाध्यक्ष धनपाल गांगावत ,महिला परिषद अध्यक्ष शकुंतला कोठारी सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे ।संचालन चिराग कोठारी ने किया ।
इनपुट : सत्यवीर सिंह पहाड़ा