सेमारी क्षेत्र में पुनः रोडवेज बस संचालन की मांग।
उदयपुर जिले के सेमारी पंचायत समिति अधिनस्थ दर्जनों गावो के सरपंचो ने जिला कलक्टर को लिखित ज्ञापन देकर रोडवेज बस संचालन को पुनः शुरू करवाने की मांग उठाई है,बता दे की कोरोना काल के प्रथम वेव की शुरुआत के साथ ही उदयपुर सेमारी टोकर ऋषभदेव रूट पर संचालित रोडवेज बसें बंद हो गई थी,जो दो साल बाद भी आज तक वापस शुरू नही की गई है,और न ही इस रूट पर किसी सरकारी साधनों का आवागमन सुगम हुआ है, सेमारी से उदयपुर जिला मुख्यालय की दुरी करीब 90 किमी है,और क्षेत्र के लोगो को प्रतिदिन उदयपुर आना जाना होता है,जिसमे सरकारी नोकरी करने वाले लोग एवम कई गांवों कस्बो के व्यापारियों को उदयपुर खरीददारी हेतु आवागमन करना पड़ता है,ऐसे में रोडवेज बस के बंद होने से क्षेत्रवासीयो को बड़ी समस्या का सामना करते हुए निजी वाहनो में सफर करना पड़ रहा है,साथ ही क्षेत्र में बीमार तथा ईमरजेंसी मरीजो को उदयपुर तक पहुचने के लिए कोई भी सुगम साधन नही मिलता है,जिसके कारण क्षेत्रवासियों की इस गंभीर समस्या के समाधान को लेकर अब दर्जनों ग्राम पंचायतों के सरपंचो ने जिला कलक्टर महोदय को ज्ञापन सौपकर अतिशीघ्र रोडवेज यातायात पुनः शुरू करवाने की मांग की हैं।
रिपोर्टर जितेंद्र पंचोली