लूट के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार
उदयपुर,नितेश पटेल । लूट के मामले में अभियुक्त को प्रतापनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया।
18.07.2022 को प्रार्थीया चन्दा पत्नी नाथु रावत निवासी आरएसीबी कॉलोनी, पॉवर हाउस, देबारी, प्रतापनगर ने रिपोर्ट पेश की कि आज शाम 4.30 पीएम के आस पास नवलराम पिता हेमा निवासी गुडली घर पर आया व मुझसे एक लाख रुपये उधार मांगे। मेरे द्वारा रुपये नहीं देने पर मेरे गले में पहनने का मादलिया चुरा कर ले गया।वगैरह रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर के निर्देशानुसार ठाकुर चन्द्रशील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,शहर व श्रीमती शिप्रा राजावत,पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व के सुपरविजन में दर्शन सिंह थानाधिकारी, प्रतापनगर मय टीम द्वारा प्रकरण के वांछित अभियुक्त नवलराम पिता हेमा को डिटेन कर बाद पुछताछ गिरफ्तार कर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।