ज्वैलरी की दुकान पर हुई लाखों की नकबजनी का खुलासा : दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी की करीब 42 वारदातों का खुलासा
उदयपुर 22 जुलाई। हिरणमगरी थाना क्षेत्र में सेक्टर 4 स्थित ज्वेलरी शोरूम में 9 जुलाई की रात हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा कर थाना पुलिस ने आरोपी कमलेश पुत्र रामाजी निवासी उटिया भाटा थाना गोगुंदा एवं कमलेश पुत्र वजा राम निवासी निचली मोकी थाना गोगुंदा उदयपुर को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस बाकी साथियों और चुराए गए माल की बरामदगी के लिए पूछताछ कर रही है।
उदयपुर एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कमलेश पुत्र रामा के विरुद्ध साल 2020 में थाना अंबामाता में चंदन चोरी के 6 प्रकरण दर्ज हुए तथा कमलेश पुत्र वजाराम के विरुद्ध साल 2021 में थाना गोगुंदा पर पॉक्सो एवं बलात्कार के प्रकरण में मुकदमा दर्ज हुआ। सभी मे आरोपी गिरफ्तार होकर चालान पेश किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने उदयपुर और राजसमंद में 21 शराब की दुकान से शराब, 12 ज्वेलरी की दुकान से जेवरात, 7 किराने की दुकान से राशन व एक वाहन चुराना स्वीकार किया है।
उदयपुर एसपी ने बताया कि 10 जुलाई को ज्वेलर व्यवसाई विवेक जैन ने थाना हिरणमगरी में एक रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे बताया कि 9 जुलाई की रात उसकी सेक्टर चार स्थित ज्वेलरी की दुकान से अज्ञात व्यक्ति 100 ग्राम सोने के जेवरात, 15 किलो चांदी के जेवरात, 20000 रुपये नगद एवं आर्टिफिशियल ज्वेलरी चोरी कर ले गये। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील व सीओ शहर शिप्रा राजावत के सुपरविजन एवं थानाधिकारी रामसुमेर मीणा के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
गठित टीम ने साइबर सेल से तकनीकी सहायता प्राप्त कर घटना में शामिल कमलेश पुत्र रामा जी व कमलेश पुत्र वजाराम को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने पूछताछ में बताया कि अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस घटना से पहले उन्होंने एक मॉल के सामने से पिक अप चुराई। उसके 2 दिन बाद रात के समय ज्वेलर्स की दुकान पर पहुंच पिकअप को आडे लगा दिया। दुकान के बाहर लगे कैमरे के तार तोड़कर सब्बल और सरिये से चैनल गेट एवं शटर को तोड़ अंदर रखें जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए।