हादसे को निमंत्रण देता स्टेट हाइवे पर सड़क के बीच का खड्डा
खेरवाड़ा । खेरवाड़ा उपखंड के नयागांव पंचायत समिति के स्टेट हाइवे रानी छाणी मार्ग पर ग्राम पंचायत पहाड़ा के आड़ीवली बस स्टैंड के पास सड़क के बीच मे खुला पड़ा खड्डा हादसे को निमंत्रण दे रहा है, जिससे 24 घंटे व्यस्त रहने वाले मार्ग पर वाहन गिरने की संभावना बनी हुई हैं, रात्रि कालीन को अगर तेज रफ्तार से वाहन चालक वाहन लेकर निकले तो खड्डे में गिर सकते हैं , उक्त खड्डा सप्ताह भर से बना हुवा हैं, उक्त खड़े को सही करवाने के लिए वीएलएन न्यूज के रिपोर्टर ने उच्च अधिकारियों को कोल ओर व्हाट्स एप पर जानकारी दी जिस पर सार्वजनिक विभाग के अधिकारी यूनुष खान को अवगत करवाने पर खान ने बताया कि आज ही उक्त समस्या का समाधान करने के लिए सहायक अभियन्ता को निर्देशित कर दिया गया हैं ।
इनपुट : सतवीर सिंह पहाड़ा