अध्यापक ने खोला स्टेशनरी बैंक

उपखंड झाड़ोल के राप्रावि भीलवाड़ा में मगवास निवासी अध्यापक नरेश लोहार द्वारा चलाए जा रहे हर हाथ कलम अभियान के तहत मिनी स्टेशनरी बैंक खोला गया जहा से संबंधित विद्यालय के जरूरतमंद छात्र छात्र आवश्यकतानुसार विभिन्न स्टेशनरी सामग्री जेसे पैन, पेंसिल, रबड़, शार्पनर, नोटबुक्स इत्यादि निःशुल्क प्राप्त कर सकेंगे।

अध्यापक द्वारा क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में निरंतर स्टेशनरी पहुंचा कर स्टेशनरी बैंक खोले जा रहे हे ताकि स्टेशनरी के अभाव में विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो।अध्यापक द्वारा अब तक पंद्रह से ज्यादा स्टेशनरी बैंक अलग अलग विद्यालयों में खिले जा चुके हे और आगे भी कई स्टेशनरी बैंक खोले जाना प्रस्तावित है। स्थानीय विद्यालय में कार्यरत अध्यापक लियाकत हुसैन और पूनम लोहार द्वारा अध्यापक के प्रयासों की प्रसंशा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इनपुट : गजेंद्र मालविया

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!