ईमित्र संचालकों की मीटिंग का आयोजन
शनिवार को भींडर उपखंड अधिकारी महोदय रमेश सीरवी पुनाडिया की अध्यक्षता में भींडर ब्लॉक के इमित्रों की मीटिंग ली गयी। मीटिंग में श्रीमान उपखंड अधिकारी महोदय द्वारा इमित्रों को ईमित्र सेवाओं यथा जाति प्रमाण पत्र, मूलनिवास प्रमाण पत्र , ईडब्लूएस प्रमाण पत्र , टीएसपी प्रमाण पत्र इत्यादि के सत्यापन में आरही समस्याओं तथा इनसे संबंधित दस्तावेजों के बारे में महवपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई साथ ही इमित्रों को फॉर्म भरने में गलती नही करने के सख्त निर्देश दिए तथा भविष्य में गलत तरीके से भरे जाने वाले फॉर्म्स के संबंध में संबंधित ईमित्र के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। ब्लॉक प्रोग्रामर श्री अनुपम निमावत द्वारा ईमित्र सेवाओं व नियमों की जानकारी इमित्रों को प्रदान की गई। मीटिंग में सूचना सहायक दिग्दर्शन भट्ट , कनिष्ठ सहायक गणेश सिंह एवं कनिष्ठ सहायक ओम प्रकाश भी उपस्थित रहे।
इनपुट : कन्हेयालाल मेनारिया