Flood in Maharashtra-Gujarat : त्र्यंबकेश्वर मंदिर डूबा, सड़कें बनीं तालाब, मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट जारी

Flood in Maharashtra-Gujarat : त्र्यंबकेश्वर मंदिर डूबा, सड़कें बनीं तालाब, मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट जारी
Flood in Maharashtra-Gujarat : त्र्यंबकेश्वर मंदिर डूबा, सड़कें बनीं तालाब, मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट जारी

News India live, Digital Desk: Flood in Maharashtra-Gujarat : मानसून की बारिश जब प्यार से बरसती है तो धरती खिल उठती है, लेकिन जब यह अपना रौद्र रूप दिखाती है, तो जिंदगी ठहर सी जाती है। ऐसा ही कुछ मंजर इस वक्त महाराष्ट्र और गुजरात के कई शहरों में देखने को मिल रहा है, जहाँ मूसलाधार बारिश ने आफत मचा रखी है।

भगवान के द्वार तक पहुंचा पानी

सबसे चौंकाने वाली और दर्दनाक तस्वीरें नासिक के विश्व प्रसिद्ध त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर से आ रही हैं। यहां बारिश इतनी ज्यादा हुई कि मंदिर के गर्भगृह और नंदी मंडप तक में पानी भर गया है। जहां भक्त पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं, वहां आज पानी का सैलाब है। यह दिखाता है कि प्रकृति के आगे हर कोई बेबस है।

शहर-शहर, पानी ही पानी

  • नासिक और सूरत: ये शहर इस वक्त बारिश की सबसे बड़ी मार झेल रहे हैं। सड़कें दरिया बन चुकी हैं, गाड़ियां आधी-आधी पानी में डूबी हैं, और लोगों का घरों से निकलना मुहाल हो गया है। सूरत की तस्वीरें देखकर लग रहा है मानो शहर थम सा गया है।

  • मुंबई और आसपास के इलाके: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के पास स्थित ठाणे और कल्याण में भी बारिश कहर बनकर टूटी है। निचले इलाकों में पानी भरने से ट्रैफिक कछुए की चाल से रेंग रहा है और ऑफिस जाने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विभाग की चेतावनी: अभी राहत नहीं

अगर आप सोच रहे हैं कि यह बारिश थम जाएगी, तो मौसम विभाग (IMD) की चेतावनी चिंता बढ़ाने वाली है। विभाग ने महाराष्ट्र के कई हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि आने वाले दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश का दौर जारी रहेगा।

प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि वे सतर्क रहें और बिना जरूरी काम के घरों से बाहर न निकलें। यह बारिश एक तरफ गर्मी से राहत लाई है, तो दूसरी तरफ आम आदमी के लिए एक बड़ी चुनौती भी बनकर आई है।

Diabetes control : फेंके नहीं, सुबह खाएं बासी रोटी और दूध के ये 5 हैरान करने वाले फायदे नहीं जानते होंगे आप

0
0

You may have missed

error: Content is protected !!