तीन दिन तक झीलों की नगरी में बहेगी योग की गंगा

विनोद कुमार रेगर,डीपी न्यूज नेटवर्क
उदयपुर । स्वामी परमार्थदेव जी महाराज का तीन दिवसीय निःशुल्क योग शिविर आज से तीन दिन तक झीलों की नगरी में बहेगी योग की गंगा
परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज के शिष्य पूज्य परमार्थ देव जी महाराज के सानिध्य में तीन दिवसीय निःशुल्क इंटीग्रेटेड योग शिविर का आयोजन विद्यानिकेतन विद्यालय सेक्टर 4 में किया जा रहा है शिविर की व्यवस्थाओं हेतु राज्य प्रभारी समदर सिंह, करणाराम, हुक्माराम, दिलीप कुमार तिवारी एवं स्थानीय प्रभारी मोहन सिंह शक्तावत ,मुकेश पाठक, मांगीलाल जेलिया, योगी अशोक जैन, कैलाश राजपुरोहित, देवाराम राजपुरोहित, प्रीतम सिंह चुंडावत , सहित अनेक कार्यकर्ता जुट हुए है।
पतंजलि योग परिवार के योग समन्वयक योगी अशोक जैन ने बताया कि 27, 28, 29 अप्रैल को प्रातः 5-30 बजे से 7-30 बजे तक आयोजित किए जारहे योग शिविर में इंटीग्रेटेड पद्धति से योग से रोग निवारण के उपाय बताए जाएंगे तथा पैथोलॉजिकल जांचे भी निःशुल्क रहेगी