मोबाइल ज्यादा इस्तेमाल करने पर टोंका तो किशोर ने दे दी जान
उदयपुर,डीपी न्यूज़ नेटवर्क । अम्बामाता थाना क्षेत्र में एक किशोर ने फंदा लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि परिजनों ने उसे मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करने पर टोंका था। पुलिस ने बताया कि तलवंडी कोटा हाल एवीवीएनएल कॉलोनी अम्बामाता निवासी आर्यन (17) पुत्र मनीष चौरासिया ने फंदा लगाकर जान दे दी। आर्यन के पिता मनीष चौरासिया विद्युत निगम में बतौर जेईएन कार्यरत है। शनिवार शाम पिता क्वार्टर के बाहर टहल रहे थे। किशोर ने अपने कमरे में फंदा लगा लिया। पिता घर लौटे तो बेटे का शव फंदे पर लटका मिला। उसे तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया, जहां मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा।