44 साल पुराने उदियापोल रोडवेज बस स्टैंड की सूरत बदलेगी, सर्वे शुरू
उदयपुर,डीपी न्यूज नेटवर्क । उदियापाेल में 44 साल पुराने रोडवेज डिपाे की सूरत बदलने वाली है। इसे एयरपाेर्ट की तरह विकसित करेंगे, जहां ऑटोमेटिक टिकटिंग, वेटिंग लाउंज, सेंट्रलाइज्ड कूलिंग, आधुनिक शौचालय, फूड कोर्ट, कैफेटेरिया, सुपर मार्केट, गेम जोन जैसी सुविधाएं मिलेंगी। राजस्थान पथ परिवहन निगम ने नए स्तर से निर्माण के सर्वे का काम पीडीकाेर कंपनी काे दिया है। कंपनी ने डीपीआर बनानी शुरू कर दी है। इसके पूरा होते ही परिवहन निगम टेंडर जारी करेगा।
इस प्राेजेक्ट में बस स्टैंड की जमीन बिल्ड ऑपरेट ट्रांसफर (बीओटी) आधार पर दी जाएगी। यानी निजी कंपनी को तय अवधि के लिए डिजाइन, निर्माण, संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारियां देंगे। अनुबंध खत्म होने पर सुविधाओं का स्वामित्व और नियंत्रण निगम के पास रहेगा। अागार प्रबंधक हेमंत शर्मा ने बताया कि बस स्टैंड काे रेनाेवेट करने के लिए मुख्यालय स्तर से सर्वे करने सहित प्राेजेक्ट पर काम चल रहा है। इसकी तस्वीर जल्द बदलेगी। ज्ञात रहे, इस बस स्टैंड का लाेकार्पण 10 सितंबर, 1980 में हुआ था।
शहर से उदयपुर डिपाे की 82 सहित 300 बसाें का संचालन मध्यप्रदेश, गुजरात, उत्तरप्रदेश आदि राज्याें के लिए होता है। इन बसों में यात्रा के लिए बस स्टैंड पर राेज 14 हजार यात्रियाें का आना-जाना रहता है। बस स्टैंड 1 लाख 11 हजार वर्गफीट परिसर में है। इसके करीब आधे हिस्से में डिपो भवन है। नए प्राजेक्ट में इसके आधे भाग में रोडवेज बसों का संचालन हाेगा। बाकी के हिस्से में बस स्टैंड काे नई सूरत देने वाली कंपनी व्यावसायिक गतिविधियां करेगी। फिलहाल सर्वे के जरिए परिसर में दुकानों, मॉल, कैफेटेरिया, बस पार्किंग, बसों और यात्रियों के प्रवेश-निकास, स्टाफ के रहने की व्यवस्था आदि के लिए संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। सर्वे का काम दो महीने में पूरा होगा। इसी में सारे कामों की अनुमानित लागत भी सामने आ जाएगी। फिर रोडवेज प्रशासन निविदाएं जारी करेगा।
शहर में एयर, रेलवे और रोड कनेक्टिविटी है। डबाेक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पहले से विकसित है। इसे भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए 145 एकड़ जमीन और ली जा चुकी है। दूसरी तरफ सिटी रेलवे स्टेशन का भी अमृत भारत योजना में जीर्णोद्धार जारी है। यहां लिफ्ट, पार्किंग शेड, पार्क, अत्याधुनिक शौचालय, महिला-पुरुष वेटिंग हॉल आदि बन रहे हैं। शहर में सिर्फ रोडवेज बस स्टैंड खस्ताहाल है। इसके चलते पर्यटकाें के सामने शहर की छवि खराब हाेती है।