निःशुल्क माइग्रेन चिकित्सा शिविर का आयोजन

डीपी न्यूज़ नेटवर्क,मावली,ओमप्रकाश सोनी । आरोग्य समिति आयुष्मान आरोग्य मंदिर राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय मावली में एक दिवसीय निःशुल्क माइग्रेन चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 28 रोगी शिर शूल एवं माइग्रेन सहित अन्य मौसमी बीमारियों से पीड़ित रोगी आए।जिनकी जांच कर उपचार किया गया। चिकित्सालय प्रभारी वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ रमेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि माइग्रेन से पीड़ित रोगी को प्रायः आधे शिर में तीव्र पीड़ा होती है। कभी कभी पूरे शिर में भी पीड़ा होती है।रोगी को प्रकाश एवं शोरगुल से परेशानी बढ़ती है। रोगी को उल्टी होने के बाद दर्द में थोड़ा राहत मिलती है।रोगी दीर्घ अवधि तक मेडिसिन लेता है।फिर भी बीमारी आसानी से पीछा नहीं छोड़ती। आयुर्वेद में संशोधन पूर्वक उपचार करने पर रोगी को शीघ्र राहत मिलती है।शिविर में डॉ टीना वर्मा, कंपाउंडर देवी लाल खराड़ी, नर्स आशा कुमारी मीणा ने अपनी सेवाएं दी।