डूंगरपुर में धर्मांतरण की सूचना पर पुलिस की छापेमारी,उदयपुर सांसद रावत की सूचना पर कार्रवाई,6 लोगों को किया डिटेन

डूंगरपुर,डीपी न्यूज नेटवर्क । डूंगरपुर के साबला थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन की गतिविधियों का मामला सामने आया है। सूचना थाना पुलिस ने मुंगेड के भगोरा फले में छापेमारी की। मामले में पुलिस ने 11 लोगों को हिरासत में लिया है। साबला थाना अधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया- दोपहर 1:30 बजे भगोरा फले में धर्म परिवर्तन की गतिविधि की सूचना मिली। इस पर 10 मिनट में जाप्ता गांव में पहुंचा। जहां गांव के छगनलाल और उसकी पत्नी के साथ 6 पुरुष और 5 महिलाएं मिले। कार्रवाई में छगनलाल भगोरा समेत 6 लोगों को डिटेन किया है। थाना अधिकारी ने बताया-मामले को लेकर गांव के लोगो की ओर से शिकायत आ रही थी कि यहां गलत कार्य किया जा रहा है । थाना अधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया-सभी से पूछताछ की जा रही है। धर्म परिवर्तन से जुड़े तथ्यों की जांच की जा रही है और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।