मावली मे आरोग्य सभा का आयोजन

डीपी न्यूज़,मावली,ओमप्रकाश सोनी । नगर के विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय मे पतंजलि आरोग्य केन्द्र मावली, फतहनगर, खेमली के संयुक्त तत्वावधान मे आरोग्य सभा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम मे पतंजलि योगपीठ से पूज्या साध्वी देववाणी एवं पूज्या साध्वी देवगरिमा का प्रवास रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत स्वाभिमान की राज्य कार्यकारिणी की सदस्य तारा जैन ने ग्रहण की। विशिष्ट अतिथि विभाग सामाजिक समरसता संयोजक विजेश पालीवाल, विभाग गौसेवा प्रमुख ललित गुर्जर, डॉ विनोद, डॉ तुलसी राम सोनी, घनश्याम पुजारी थे।कार्यक्रम मे शरीर को स्वस्थ रखने के लिये आवश्यक चीजों के बारे चर्चा की। इस दौरान राकेश खटवड़, दिनेश कावड़िया, लक्षमण सेन, मूल शंकर, लालसिंह राव, सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!