अमरपुरा के समीप यात्रियों से भरी मिनी बस अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में 16 जने हुए घायल, विधायक डांगी पहुंचे मौके पर

खेरोदा,डीपी न्यूज़,कन्हैयालाल मेनारिया । उदयपुर जिले के अमरपुरा के समीप यात्रियों से भरी एक मिनी बस अनियंत्रित होकर के पलट गई। इस हादसे के बाद वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी सहित आला अधिकारी खेरोदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरी मिनी बस आरजे 12 पीए 1151 उदयपुर से खेरोदा होते हुए भींडर जा रही थी। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया की तेज रफ्तार में होने के कारण मिनी बस अमरपुरा के समीप अनियंत्रित होकर के सड़क के पास पलट गई। हादसे के दौरान मिनी बस में सवार 16 यात्री घायल हो गए। ग्रामीणों ने बताया की तेज रफ्तार में मिनी बस पलटी खाकर करीब 20 फीट खिसक कर पलट गई। इस हादसे के बाद आसपास के गांव से ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों द्वारा निजी वाहन से 9 घायल को भींडर अस्पताल एवं 7 घायलों को खेरोदा अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया गया। इस हादसे में एक महिला के हाथ एवं एक व्यक्ति के पांव में गंभीर चोटे आई है। जिनको उपचार के लिए उदयपुर रेफर किया गया है। हादसे की सूचना पर खेरोदा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। वही ग्रामीणों की सहायता से घायलों को निजी वाहनो के द्वारा अस्पतालों में उपचार के लिए पहुंचाया। वहीं क्षेत्र के दौरे पर आए विधायक उदयलाल डांगी को भी हादसे की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंच गए। विधायक डांगी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। वहीं चिकित्सा कार्मिकों को तत्काल उपचार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान खेरोदा चिकित्सालय में चिकित्सा प्रभारी डॉ नेहा वर्मा,डॉ मुकेश काबरा अतिरिक्त चार्ज बीसीएमओ,नर्सिंग कर्मचारी सहित खेरोदा चिकित्सा स्टाफ द्वारा घायलों की मदद कर प्राथमिक उपचार किया गया। साथ ही खेरोदा चिकित्सालय में एसडीएम रमेश बहेडिया,उप तहसीलदार भंवर सिंह झाला सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
ये हुए घायल –
दिव्या उम्र 20 वर्ष,गोपाल सिंह उम्र 45 वर्ष,हुकुम सिंह उम्र 45, परथाजी उम्र 65 वर्ष,धापू कुंवर उम्र 61 वर्ष, अजा बाई उम्र 68 वर्ष,रेखा उम्र 35 वर्ष,श्लोक उम्र 12 वर्ष, काव्या, दिव्या उम्र 20 वर्ष,गंगाराम उम्र 26 वर्ष,पवन उम्र 25 वर्ष,धर्मपाल उम्र 45 वर्ष,शंकर उम्र 70 वर्ष,देवश्री उम्र 45 वर्ष,प्रथा जी उम्र 25 वर्ष घायल हुए।