मातृ पितृ पूजन दिवस पर नन्हें कलाकारों ने दी प्रस्तुति, सब का मन मोहा

वल्लभनगर,डीपी न्यूज,कन्हैयालाल मेनारिया । बसंती देवी शिक्षण संस्थान के तत्वाधान में वल्लभनगर स्थित सरस्वती निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया गया l जिसमें 150 अभिभावकगण उपस्थित रहे, विद्यालय में उपस्थिति दर्ज करवा कर अपने बच्चों का स्नेहत्व को स्वीकार कर हर्ष उल्लास के साथ विधिवत रूप से मातृ – पितृ पूजन दिवस को तिलक और माल्यार्पण पूजा अर्चना के साथ संपन्न किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्श्वनाथ जीव दया संस्थान के अध्यक्ष राज कुमार लोढ़ा , अध्यक्षता हरजीवन टेलर, विशिष्ट अतिथि रमेश चंद्र सांगावत बार एसोसिएशन अध्यक्ष , वित्त सचिव योगेंश कुमार माली, कैलाश मेघवाल, पूरण सिंह वाजमिया, मांगी लाल दवे, भेरू लाल कुलमी , विशेष अतिथि नर्सेज जिला प्रवक्ता संजय कुमार मेघवाल मेनार, जिला खेल मंत्री प्रवीण कुमार लोहार थे । कार्यक्रम में अतिथियों को मेवाड़ी पगड़ी और उपरणा से अभिनंदन किया । पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने विद्यार्थियों के उत्साह वर्धन हेतु 11000 रुपए सहयोग राशि भेंट की। वक्ताओं विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ संस्कारों का बीजारोपण का कर मानव निर्माण पर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों मोबाइल के कम उपयोग, भविष्य निर्धारण, सहित जीवन में अभिभावकों के महत्व पर प्रकाश डाला। मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम को देश को पश्चात सभ्यता से बचने एवं भारतीय संस्कृति को बचाने का माध्यम बताया। पुलवामा अटैक में शहीदों की शहादतों को नमन किया।
प्रधानाध्यापक रमेश चंद्र मेघवाल द्वारा सभी अभिभावको का और मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि आदि का सम्मान किया गया । मंच संचालन परी जैन ने किया ।इस दौरान संतोष माली,स्टाफ केसर पुजारी, मीनाक्षी माली, मधु खटीक, कैलाशी मेघवाल,सीमा कुंवर झाला, रवीना माली उपस्थित रहें ।