निःशुल्क माइग्रेन चिकित्सा शिविर 17 फरवरी को आयोजित
डीपी न्यूज़ नेटवर्क,मावली,ओमप्रकाश सोनी । आरोग्य समिति आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुष राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय मावली में दिनांक 17 फरवरी सोमवार को निःशुल्क माइग्रेन चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। चिकित्सा प्रभारी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि माइग्रेन में आधे शिर में या कभी कभी पूरे शिर में तीव्र पीड़ा होती है प्रकाश एवं शोर से रोगी परेशान होता है उल्टी के साथ पीड़ा में आराम मिलता है। चक्कर आते है ।साथ ही अन्य किसी भी प्रकार के शिरोशूल से पीड़ित रोगी आकर अपनी बीमारी का निःशुल्क इलाज करा सकते हैं।शिविर में मौसम परिवर्तन जन्य अन्य बीमारियों का भी उपचार किया जाएगा। रोगी अपनी पुरानी जांच रिपोर्ट साथ लेकर आवे।