मावली क्षेत्र के विद्यालयों में केरियर मेला आयोजित

डीपी न्यूज़,मावली,ओमप्रकाश स्वर्णकार । ब्लॉक के सरकारी विद्यालयों में केरियर मेला आयोजित किया गया। विद्यार्थियों को केरियर मेला में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता, विशेषज्ञों द्वारा वार्ताओं का आयोजन, प्रश्नोत्तरी, विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए संभावित क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें रख्यावल, बोयणा, फतहनगर, ढ़ूंढ़िया, सांगवा, भानसोल, साकरिया खेड़ा, महुड़ा, धोलीमंगरी, जेवाणा, मोरठ आदि विद्यालयों में केरियर मेला आयोजन किया गया।