ऋषभदेव थाना पुलिस की कार्यवाही : पूर्व भाजपा देहात जिलाध्यक्ष की कार पर पथराव करने वाले 4 बाल अपचारी डिटेन, लुट की नियत से किया था कार पर पथराव

ऋषभदेव,(डीपी न्यूज़ ) । भाजपा देहात के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान की कार पर गत दिनों पथराव करने के मामले में ऋषभदेव पुलिस ने चार बाल अपचारी डिटेन किए है। थानाधिकारी भरत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि 6 फरवरी को पाटुना चौक ऋषभदेव निवासी कृष्णचन्द्र पुत्र गणेशलाल शर्मा ने रिपोर्ट देकर बताया कि 5 फरवरी की रात्रि में भाजपा के पूर्व देहात जिलाध्यक्ष उदयपुर निवासी चन्द्रगुप्त सिंह चौहान खेरवाड़ा में आयोजित विवाह समारोह में शरीक होकर अपनी कार से उदयपुर जा रहे थे। रात्रि करीब 11 बजे रास्ते में कागदर सोम नदी पुलिया के पास नेशनल हाइवे 48 पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनकी कार पर पथराव किया गया जिससे कार का सामने का कांच टूट गया ।

थानाप्रभारी राजपुरोहित ने बताया कि इस मामले में ऋषभदेव थाने में दर्ज प्रकरण पर जांच करते हुए पुलिस ने पथराव करने वालों की तलाश शुरू की। पुलिस जांच में सामने आया कि इस घटना को कारित करने वाले बाल अपचारी है। पुलिस ने मामले में चार बाल अपचारी को डिटेन किया।

राजपुरोहित ने बताया कि बाल अपचारियों ने हाईवे पर उक्त कार पर पथराव कर कार के पलट जाने पर लूट के उद्देश्य से पथराव करने की घटना को स्वीकार किया।

 

2
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!