बारह गाँव मेघवाल समाज की सामूहिक बैठक आयोजित
सेमारी , जितेन्द्र पंचोली । उदयपुर जिले के कुंडा गाँव में दिनांक 26/06/2022 को बारह गाँव मेघवाल समाज की बैठक रविवार को भैरव कृषि फार्म पर आयोजित कि गयी जिसमें मेघवाल समाज बारह गावों की अध्यक्षता लालू राम रिटायर्ड अध्यापक द्वारा की गई बैठक के मुद्दों पर चर्चा करते हुए शिक्षाविद व मेघवाल समाज के लालू राम रिटायर्ड अध्यापक ने समाज के विकास एवं सामाजिक सुरक्षा, जन जागृति, शैक्षणिक व सामाजिक विकास पर जोर देने को कहा तथा समाज स्तर पर संगठित होकर समाज विकास में भागीदारी सुनिश्चित करने की ओर ज़ोर दिया। आयोजित बैठक में मुख्य बिंदु शिक्षा एवम् मृत्युभोज़ को रखा गया साथ ही कुंडा क्षेत्र के बारह गावों में मृत्युभोज़ को पूर्णतया बंद करने का निर्णय लिया गया ।उक्त निर्णय बारह गाँवों के मेघवाल समाज के पंचों द्वारा सर्वसम्मति से लिए गए हैं जो सभी को मान्य है। आयोजित बैठक में शंकरजीं, भगवतीलालजीं, अम्बूज़ी, मांगीलाल ,मानाजी ,सुरेश ,भेरूलाल ,शिवराम ,देवीलाल ,नारायण ,गंगाराम ,हीरालाल ,रोडजी,पेमजी, खेमजी, देविलालजी पुंजिलालजी,कालूजी ,नारायणजी रमेशजी एवम समस्त मेघवाल समाज बारह गाँवों के पंचों ने अपनी उपस्थिति दी। कार्यक्रम का संचालन भैरू लाल मेघवाल कुंडा द्वारा किया गया जिसमें मेगवाल समाज 56 क्षेत्र विकास समिति मैं 100 ₹ की रसीद काटकर पंचो ने अपनी सदस्यता भी ग्रहण की।