रात्रि में रंजिशवश पडौसी के घर पर हमला करने वाले अभियुक्त को किया गिरफतार
कल्याणपुर , अशोक वैष्णव । स्थानीय कस्बे के मेघवाल बस्ती में थानाधिकारी सुरेन्द्रसिह ने बताया कि 15 जून करीब 9:30 बजे प्रार्थी भेरूलाल मेघवाल के घर पर अभियुक्त ने हमला कर दिया था उस समय भेरूलाल व उसकी पत्नी व पुत्री घर पर बैठे हुए थे । तब ही पास में रहने वाले राजेन्द्र उर्फ राजु मेघवाल व उसके परिवार के सभी सदस्यों द्वारा गाली गलौज व हो-हल्ला करते हुए घर में घुस गये व मारपीट करना शुरू कर दिया साथ ही जानलेवा हमला भी किया |जिससे भेरूलाल को काफी चोटे आई व उसकी पुत्री भी घायल हो गई थानाधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर अभियुक्त राजेन्द्र मेघवाल मेघवाल बस्ती कल्याणपुर का रहने वाला है जिसकी पडौसी भैरूलाल से रंजिश चल रही थी जो उसके द्वारा उसे सबक सिखाने के लिए उस रात गात लगाकर छुपकर उसके घर में घुसकर पत्थरो से वार कर भेरूलाल को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर अभियुक्त राजु मेघवाल को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।