पुलिस थाना परसाद द्वारा कार लूट की वारदात का किया राजफाश दो अपचारी निरूद्व व कार को किया बरामद
परसाद,नितेश पटेल। पुलिस अधीक्षक उदयपुर मनोज कुमार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयपुर (ग्रामीण) मुकेश सांखला व पुलिस उप अधीक्षक वृत सराडा राजेन्द्र सिंह जैन के निर्देशन में मन थानाधिकारी रमेश चन्द्र परमार मय गठित टीम द्वारा प्रकरण संख्या 96/2022 धारा 392,34 भादस में अज्ञात माल मुल्जिमान की तलाश कर दो बाल अपचारी को डिटेन किया एवं छिनी गई कार को बरामद किया।
परसाद थानाधिकारी रमेश चन्द्र परमार ने बताया की 15 जून को प्रार्थी मन्सुरी अरमान भाई पुत्र सीराज भाई मुसलमान निवासी कोलेज रोड मोडासा,जिला अरावली गुजरात ने उपस्थित थाना हो रिपोर्ट पेश कि के 14.जून की शाम 6 बजे के आस पास मेरी कार को लालु भाई नाम के व्यक्ति ने कार को अहमदाबाद से उदयपुर जाने के लिये बुक की मै गोता अहमदाबाद से 4 पेसेन्जर को कार में बिठाकर उदयपुर लेकर जा रहा था नेशनल हाईवे 48 बिछीवाडा में ढाबे पर खाना खाया वहा से रवाना हो ऋषभदेव आसाम पेट्रोल पम्प सीएनजी भरवाकर रवाना हो नेशनल हाईवे 48 पीपली ए रामदेव होटल के पास रात्री समय 12 बजे पहुंचे वहा पर चाय पिने के बाद रवाना हुये थोडा आगे जाते ही उक्त लोगो ने मुझे पकड़ कर बिच वाली सिट पर बिठाकर कार को वापस अहमदाबाद की तरफ घुमा कर कागदर के आसपास मुझे चाकु दिखाकर जान से मारने की धमकी दी तथा कार व मोबाईल पर्स जिसके अन्दर गाड़ी के कागजात आधार कार्ड व पेन कार्ड आदी लेकर भाग गये कार के अन्दर चार जने थे रात्री होने से व मेरे पास मोबाईल नही होने से मैने जैसे तैसे सुचना दी।
बताया की वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर टीम का गठन कर माल मुल्जिमान की पतेरसी शुरू की गई दौराने पतेरसी मशरूका कार नम्बर व मोबाईल नम्बर से ऑन लाईन एप से बुक कराने से उक्त मोबाईल नम्बर की तकनीकी सहयोग प्राप्त किया तथा मोडासा,अहमदाबाद पहुंच पतेरसी व अनुसंधान किया गया।रूट चार्ट व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर संदिग्ध अरोपीगण के बारे मे पाटीया उदयपुर,तलैया डूंगरपुर एवं गुजरात की सरहद के आस-पास आने पर लगातार केम्प किया जाकर आसूचना संकलन की जाकर शुक्रवार को देमत फला कडियानाला में जंगल में दबिश दी।जिस पर पुलिस जाप्ता को देखकर आरोपीगण जंगल मे कार छोड़कर भागे जिनका पिछा कर दो अपचारी को पकडा व दो अन्य आरोपी जंगल मे होते हुए गुजरात सीमा में भाग गए। कार को बरामद किया।
तरिका वारदात :-
शराब तस्करी के लिए एप के जरिये कार बुक कर बनाई लूट की योजना पूछताछ से खुलासा हुआ कि राजस्थान से गुजरात राज्य में शराब की तस्करी के लिए कार लूट की योजना बनाई जो 14 जून को आरोपीगण पहुंचे गोता अहमदाबाद जाकर ऑन लाईन एक्सप्रेस केब एप के जरिये कार अहमदाबदा से उदयपुर जाने कार की बुक कर थाना सर्कल परसाद में आकर कार को रुकवाकर चालक को जान से मारने की धमकी देकर कार छिन कर अपने कब्जे मे लेकर चालक को बिच की सीट पर डालकर बिलख रोड पर नदी के पुलिये पर चालक को उतार कर कार लेकर भाग गए।शेष वांछितो की तलाश जारी है।