उदयपुर अहमदाबाद N. H. 48 पर ट्रेलर पलटा, चालक की मौत
उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे 8 पर परसाद थाना क्षेत्र के बारां के समीपवर्ती भागलाघाट पर सीमेंट से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रेलर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
दरअसल उदयपुर -अहमदाबाद नेशनल हाईवे 8 पर परसाद थाना इलाके के बारां के समीपवर्ती भागलाघाट पर सीमेंट से भरा ट्रेलर अहमदाबाद की तरफ जा रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित होकर बीच सड़क पलट गया।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुचीं परसाद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हाइवे मोबाइल गाड़ी से परसाद स्थित अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया है।
परसाद थाना अधिकारी रमेश चंद परमार ने बताया कि इस दौरान हाइवे पर कुछ देर के लिए जाम भी लग गया। बाद में यातायात सुचारू रूप से जारी करवाया गया। हादसे में मारे गए मृतक चालक की पहचान शंकर सिंह निवासी टोंक बताया जा रहा है।