जणवा समाज का 12वां रक्तदान शिविर 13 को,तैयारी बैठक 19 को

उदयपुर , नितेश पटेल । अखिल भारतीय जणवा समाज का बारहवां रक्तदान शिविर केसूली में 13 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में होगा।इसको लेकर रविवार को तैयारी बैठक होगी।इस अवसर पर ऑनलाइन सुझाव लिए जाएंगे।मेवाड़ क्षेत्र में जणवा समाज के बैनर तले अब तक जलोदा जागीर में दो शिविर के साथ ही महुड़िया, गोठड़ा,हड़मतिया जागीर,करजू, बिलोदा,सालेड़ा,भाणुजा,मंगलवाड़ चौराहा और नवानिया में रक्तदान शिविर आयोजित हो चुके हैं। नरेश जणवा जलोदा जागीर ने बताया कि अखिल भारतीय जणवा समाज के बैनर तले 12वां रक्तदान शिविर पाली जिले की देसूरी तहसील की ग्राम पंचायत केसूली में चारभुजा बगीची में गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में 13 जुलाई को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। कार्यक्रम के दौरान रक्तदाताओं, भामाशाहों और सहयोगकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान पेयजल की व्यवस्था के लाभार्थी सकाराम जणवा खोड़ है। रक्त संग्रहण के लिए राजकीय बांगड़ हॉस्पिटल पाली की टीम आएगी। केसूली आश्रम के संत श्री श्री 1008 करुणा करणदास महाराज के सानिध्य में प्रकाश जणवा, ढलाराम जणवा डूठारिया, शंकर जणवा अटाटिया, एडवोकेट अमर जणवा, मोहन जणवा गांवाड़ा, समाराम जणवा केसूली, बुद्धाराम जणवा निपल सहित समाज के युवाओं ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसके साथ ही आयोजक मंडल की ऑनलाइन बैठकें क्रमशः 26 जून, 3 जुलाई और 10 जुलाई हो रखी है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज के कई भामाशाह भी आगे आ रहे हैं। इसके लिए नरेश जणवा जलोदा जागीर 51 लीटर दूध की व्यवस्था करेंगे। बहुत ही जल्दी सक्रिय कार्यकर्ताओं की ऑनलाइन बैठक और विभिन्न कमेटियों को जिम्मेदारियां सौंपने के बाद मारवाड़ के 22 और गोड़वाड़ के 42 गांवों में बैठकें कर रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!