बुज़ुर्ग ने मानसिक तनाव में आकर की आत्महत्या
उदयपुर शहर के सवीना थाने क्षेत्र में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने घर के पास खंडहर पड़े मकान में बुधवार देर रात को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी । मृतक हीरालाल सवीना थाना क्षेत्र के अम्बामाता घाटी क्षेत्र के रहने वाले थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव ( डिप्रेशन ) में थे।
मिली जानकारी एक अनुसार 70 वर्षीय हीरालाल देर रात अपने घर से निकलें और पास ही के खंडहर पड़े मकान में जा कर उन्होने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। गुरुवार सुबह जब हीरालाल अपने मकान पर नही मिले तो घरवालों ने उन्हें ढूंढना शुरू तभी जब घर वाले पास के पास खंडहर नुमा मकान में पहुंचे तो हीरालाल का शव वहां एक रस्सी से लटका हुआ मिला।
घटना की सूचना पर सवीना थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को उतार कर मोर्चरी भिजवाया गया जहाँ पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। हालांकि घटना के पीछे के स्पष्ट कारणों का तो पता नही लग पाया हैं, फिलहाल मानसिक तनाव को ही घटना की वजह माना जा रहा हैं।
