मंहगाई की मार : आरबीआई ने बढ़ाई रेपो रेट , सीधा असर लॉन पर , लॉन होंगे महेंगे
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जून 2022 की बैठक में कुछ अहम फैसले लेते हुए नई मौद्रिक नीति की घोषणा के साथ रेपो रेट में 0.50 प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की है । इससे पहले रेपो रेट 4.40 प्रतिशत थी जो अब 4.90 प्रतिशत हो जाएंगी । रेपो रैट में बढ़ोतरी का सीधा असर लॉन पर पड़ेगा । जिससे होम लॉन , ऑटो लॉन एवम् पर्सनल लोन महंगे हो जायेंगे ।
भारतीय रिजर्व बैंक की तीन दिविसीय बैठक बुधवार को सम्पन्न हुई । बैठक सम्पन्न होने के बाद आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने प्रेस कांफ्रेंस कर बैठक में लिए फैसलों के बारे में बताया । गवर्नर ने बताया चालू वित्त वर्ष की द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा पेश करते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है केंद्रीय बैंक वृद्धि को समर्थन देता रहेगा । बैठक में पांच सदस्यीय समिति ने मंहगाई एवम् इकोनॉमिक ग्रोथ पर विचार विमर्श किया ।
बढ़ती मंहगाई को देखते हुए रेपो रेट बढ़ाने का निर्णय लिया । आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष 2022 – 23 के लिए 7.2 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को कायम रखा है ।