मेहतारेट गांव को सड़क की दरकार, ग्रामीणों ने जल्द सड़क बनाने की मांग की
डीपी न्यूज़ : सत्यवीर सिह पहाड़ा
उदयपुर/कुराबड़, उदयपुर जिले की कुराबड पंचायत समिति की वल्लभ ग्राम पंचायत के मेहतारेट गांव के लिए पक्की डामर सड़क कि दरकार है ग्रामीण का कहना है कि आजादी के बाद आज तक पक्की सड़क का नसीब नहीं हो पाई है जिसमें ऊबड़ खाबड़ रास्तों से आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है यहां करीब 100 घरों की आबादी है गांव के देवीलाल नागदा राजू नागदा प्रकाश नागदा प्रकाश जोशी आदि ने कहा कि यहां जनप्रतिदिन हर बार चुनाव के समय आते हैं आश्वासन देख कर चले जाते हैं आज तक सड़क का वादा किसी ने नहीं किया पूरा सबसे ज्यादा ग्रामीणों को दिक्कत बारिश के समय में झेलना पड़ता है और भरे जंगल होकर गुजरना पड़ता है