विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर लिया नशा मुक्ति का संकल्प
डीपी न्यूज़ : कैलाश तेली
भींडर । गुलाब सिंह शक्तावत राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में खंड भींडर के तत्वावधान में डॉ संकेत जैन खण्ड मुख्य चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता और डॉ राजीव आमेटा प्रभारी के मुख्य आतिथ्य में सुबह 11 बजे चिकित्साधिकारियों डॉ सुरेश डामोर,डॉ कुलदीप लौहार डॉ कुलदीप गरासिया डॉ रेणुका डामोर के साथ सभी नर्सिंग ऑफिसर,चिकित्सालय के समस्त कर्मचारियों समस्त ब्लॉक स्टाफ,चिकित्सालय स्टाफ,ब्लॉक संस्थापन लेखाकार,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन लेखाकार,ब्लॉक आशा समन्वयक,महिला स्वास्थ्य मार्गदर्शिका सूजी सिस्टर,सूचना सहायक,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी,भींडर नगरपालिका क्षेत्र की समस्त आशा एवं अन्य सभी उपस्थित कर्मचारी गण उपस्थित रहे।सभी कर्मचारियों को पंकज कुमार चौबीसा ने तम्बाकू उत्पादों का उपयोग नही करने की शपथ दिलाई।