जैन प्रीमियर लीग के तीसरे दिन 9 मैचों का आयोजन

जैन प्रीमियर लीग का तीसरा दिन रोमांच से भरपुर रह

अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद द्वारा आयोजित जैन प्रीमियर लीग गली क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन कुल 9 मैचो का आयोजन हुआ । युवा परिषद के मीडिया प्रभारी अक्षय दलावत और योगेश गांगावत मे बताया कि तीसरे दिन के मैच कि शुरुआत प्रशान्त जैन द्वारा मंगलाचरण करके की गई ।

तीसरे दिन के मैच तनिश्का मोबाइल वर्सेज सिद्धार्थ मिष्ठान भण्डार मे तनिश्का मोबाइल, रंग तरंग वर्सेज मेहता बीज भण्डार में रंग तरंग, निरटेक्स वर्सेज दीपक फ़िलिंग स्टेशन में निरटेक्स, गेट मी क्राफ़्ट वर्सेज इवा इन्टरप्राइजेज में इवा इन्टरप्राइजेज, हेम पुस्तक सदन वर्सेज मेघा फ़्रेश में हेम पुस्तक सदन, मयुर साडिज वर्सेज जेपी किराणा में जेपी किराणा, नागफ़णी कन्स्ट्रक्शन वर्सेज गुडविल स्टेशनरी में गुडविल स्टेशनर्स, मयुर सेनेट्री वर्सेज मान्य श्री ज्वेलर्स में मयुर सेनेट्री, अशोक ट्रेडर्स वर्सेज आदिनाथ ट्रेडर्स में अशोक ट्रेडर्स विजयी रहे ।

तथ्य जैन, हित मेहता, दिया कोठारी, अंकित भाणावत, संयम जैन, भावेश जैन, दिव्यान्क जैन, अविश जैन, हिमांशु कोठारी अपने अपने मैच में मैन ओफ़ द मैच रहे । ग्राउंड और मैच प्रभारी अमित दोवडिया और अंकित भाणावत ने बताया कि पिच स्लो होने से यहा सीनियर टीम का स्कोर बहुत कम ही रह रहा हैं जिससे मैच मे रोमांच बढता जा रहा हैं । आगे के मैच कांटे की टक्कर की रहने वाली हैं ।

शाखा अध्यक्ष सचिन गनोडिया ने सभी स्पोन्सर अतिथियो और दर्शकों को फ़्रुटी बांटने के लिए रोहितजी शाह और अनिल जी शाह का आभार व्यक्त किया जिसका वितरण कार्य पारस जी गांधी और अन्य सदस्यों द्वारा किया गया।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!