प्रधानमंत्री आवास योजना में आ रही समस्याओं को लेकर व नरेगा कर्मियों के समर्थन सरपंच संघ उदयपुर ने ज्ञापन सौंपा
डीपी न्यूज़ : कन्हैयालाल मेनारिया
जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में आ रही समस्याओं को लेकर व नरेगा कर्मियों के समर्थन में आज सरपंच संघ जिला उदयपुर की ओर से जिला परिषद उदयपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मयंक जी मनीष को ज्ञापन देकर अतिशीघ्र माँगे पुरी करने का निवेदन किया ।।
ज्ञापन में बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण विकास की अतिमहत्वपूर्ण योजना है इसने कमजोर, गरीब ग्रामीणों के जीवन स्तर को बढ़ाने में बड़ा सेंबल दिया है। महोदय, पिछले दिनों मंत्रालय के पत्र एवं जिला परिषद पंचायत समिति के अधिकारियों द्वारा निर्देशों में बताया जा रहा है कि वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 में मकान की छत में चदर पतेड़े अनुमत नहीं है । उदयपुर जिले की 20 पंचायत समितियों में से केवल ब्लॉक को छोड़कर शेष पूरा जिला जनजाति उपयोजना में संरक्षित है, अधिकांश आबादी जनजाति है जो कि दूर-दूर पहाड़ों पर रहती है, बसी हुई है। यहाँ आवागमन के पर्याप्त साधन नहीं है एवं सामग्री परिवहन में भी समस्या रहती है। ज्यादातर परिवार आंशिक खेती एवं मजदूरी पर निर्भर है।
